भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा समय की मांग- PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा समय की मांग है। देश अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से इसका विस्तार कर रहा है। इन प्रयासों से समाज को जोड़ना हमारा दायित्व है। आज चाहे लोकल के लिए वोकल का विषय हो, आत्मनिर्भर भारत अभियान हो, पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान हो, हमारे मिलेट्स-श्रीअन्न को प्रोत्साहन देना हो, योग हो, फिटनेस हो इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी, सब मिल करके एक बहुत बड़ी शक्ति हैं। ये सब बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

पीएम ने कहा कि मतदान का महत्व और दायित्व समझना भी वरिष्ठों की जिम्मेदारी है। सामाजिक कार्यों के लिए आपके पास भारत सरकार के नवगठित युवा संगठन की शक्ति भी है। देश के इस सबसे बड़े और सबसे युवा संगठन का नाम, मेरा युवा भारत- माई भारत है। यह देशभर में असाधारण प्रतिभाओं को सामने लाएगा। हम अपनी युवा शक्ति का जश्न मनाना चाहते हैं। पूरे भारत की असाधारण प्रतिभाएं स्पॉटलाइट में आएंगी। चाहे वे इनोवेशन कर रहे हों, प्रेरित कर रहे हों या बदलाव ला रहे हों, हम अपनी युवा शक्ति का जश्न मनाना चाहते हैं। आगे बढ़ें, हिस्सा लें और देश को प्रतिभाशाली क्रिएटर्स के लिए जयकारे लगाने दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *