UPSC EPFO-APFC Final Result जारी

संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC ने EPFO में APFC यानि Assistant Provident Fund Commissioner के 159 पोस्ट के लिए हुए परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो भी छात्र UPSC EPFO की इस परीक्षा में शमिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई, 2023 को किया गया था। परीक्षा में सफल छात्रों का इंटरव्यू 3 से 14 जून 2024 तक आयोजित किया गया था।
UPSC – UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा के माध्यम से UPSC प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए IAS, IPS अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। UPSC की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को इसकी स्थापना लोक सेवा आयोग के रूप में हुआ था। बाद में इसे भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा संघीय लोक सेवा आयोग के रूप में पुनर्गठित किया गया। भारत की आजादी के बाद इसका नाम बदलकर संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया।
UPSC EPFO Exam Pattern –
(i) परीक्षा की अवधि – 2 घंटे
(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
(iii) परीक्षा में बहुविकल्पीय उत्तरों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
(iv) परीक्षा का माध्यम – हिंदी और अंग्रेजी
(v) गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंको का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 की कटौती की जाएगी। यदि किसी प्रश्न का कोई उत्तर अंकित नहीं है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा।
(vi) प्रश्नों की संख्या – 200 मार्क्स