Online MBA के 7 टॉप Universities
ऑनलाइन शिक्षा पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रिय हुई है, और ऑनलाइन MBA उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो काम करते हुए अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं या अपनी नियमित डिग्री के साथ एक अतिरिक्त डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं। महामारी ने दुनिया को वो सब कुछ करने पर मजबूर कर दिया है जो अब तक सिर्फ एक विकल्प के तौर पर देखा जाता था पर आज ऑनलाइन एजुकेशन को एक नए फॉर्मूले के रूप में देखा जा रहा है जो असल में कई दशक पुराना है। आप इसी से ऑनलाइन एजुकेशन कि पहुँच को समझ सकते हैं कि जो सन 2016 में टोटल Number of registered लर्नर 16 मिलियन था जो 2019 में 44 मिलियन और 2021 में 94 मिलियन हो गया यानि आप कह सकते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में Online की पढ़ाई ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। आज Online MBA का demand है । तभी तो Online MBA कि पढ़ाई छात्रों को Management के क्षेत्रों में Expertise हासिल करने और अपने चुने हुए क्षेत्रों में सफल करियर बनाने के लिए अनेक प्रकार के स्वर्णिम अवसर प्रदान तो कर ही रहा है साथ ही एक साथ दो-दो डिग्री एक ही साथ प्राप्त करने का मौका भी दे रहा है। यानि आज Online MBA न केवल काम कर रहे पेशेवरों को अपने करियर के समानांतर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक विकल्प प्रदान कर रहा है बल्कि यह छात्रों को उनकी Regular डिग्री के साथ एक अतिरिक्त डिग्री प्राप्त करने में सक्षम बना रहा है। आज Online MBA और Off Line MBA का समान वैल्यू है । जानकारी रहे ऑनलाइन MBA Course आम तौर पर Traditional शिक्षण पद्धति को छोड़कर नियमित MBA Course के समान पाठ्यक्रम का ही पालन करता है यानि किताबी ज्ञान से दूर रखकर किताबी ज्ञान Technology के माध्यम से दे रहा है । मतलब पढ़ाई के साथ ही उन्नत Technology कि पूरी जानकारी, समय कि बचत ,online class , Online क्लास video Archive, Online ही सवाल जवाब कि सुविधा यानि घर बैठे ही घर या विदेश में शिक्षा ग्रहण कर डिग्री प्राप्त कर सकते है |हम जानते हैं कि क्या खास होता है इन MBA Universities में जो इनको टॉप Online शिक्षा का केंद्र बनाता है. ये टॉप Universities विभिन्न पारंपरिक और अपने प्रशिक्षण में श्रेष्ठता के लिए जाने जाते हैं। इन Universities के पास शिक्षा का एक मजबूत नेटवर्क , उच्च शिक्षा के लिए उन्नत बुनियादी ढांचे, विशेषज्ञ शिक्षक और प्रोफेशनल के अनुभव शामिल होते हैं। इसके अलावा, टॉप के ये Universities छात्रों को विभिन्न उद्योगों में स्थापित होने के लिए बेहतरीन रूप से तैयार करते हैं। और यह ugc के मान्यता के साथ NIRF रैंकिंग प्राप्त, NAAC Accreditation युक्त और LMS ( Learning Management System ) के एक्सपर्ट होते हैं. हम भारत के 7 टॉप Online MBA Universities के बारे में जानते हैं । पहले बता दूँ कि यह रेंक University के UGC DEB और NIRF रैंकिंग – NAAC Accreditation, NAAC Rating, lms ,Online क्लास सुविधा , Online क्लास Video Achieve, Fee स्ट्रक्चर ,Placement Cell के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है ।।
सबसे पहला 1- Amity University
Location –Noida (ncr)
कितना साल पुराना है -17 साल
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating- ‘A+’
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell –Yes
कोर्स की फीस- 1.5-2.0L
2- Manipal Online University
Location –कर्नाटक
कितना साल पुराना है -लगभग 60 साल
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating- A+
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell –Yes
कोर्स की फीस- 1.5 – 1.6 L
3- Magalayatan University
Location –Aligarh
कितना साल पुराना है -17 साल
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating- A+
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell –Yes
कोर्स की फीस- 90,000-1 L
4 – D. Y. Patil Vidyapeeth-Centre for Online Learning
Location –Pune
कितना साल पुराना है -20
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating-A++
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell –Yes
कोर्स की फीस-1.3 – 1.5 L
5 – Chandigarh University
Location –Mohali
कितना साल पुराना है -13
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating- A+
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell –Yes
कोर्स की फीस- 1.4 -1.5L
6- Lovely Professional University (LPU) Online
Location –Punjab
कितना साल पुराना है -17
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating-No
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell — yes
कोर्स की फीस- 1.2- 1.52L
7-Jain Online University
Location –Bangalore
कितना साल पुराना है – 22
UGC-DEB मान्यता –एस
NAAC Accreditation – एस
NAAC Rating-A+
LMS-एस
Online Class –एस
Online Class Video Archive – एस
सवाल जवाब कि सुविधा – एस
Placement Cell — Yes
कोर्स की फीस- 1.4-1.56L
ये भारत के टॉप 7 Online MBA Universities को, जिसमे लगभग सभी Universities सरकारी मानदंडों के अनुसार UGC से मान्यता प्राप्त, NAAC Rating प्राप्त और सफल Placement Cell युक्त है पर जब हम सभी Online MBA Universities का एक दूसरे से तुलना करते हैं तो मेरे हिसाब से तीसरे नंबर पर मौजूद Magalayatan University आज अन्य विश्वविद्यालयों के तुलना में मुझे ज्यादा पसंद आ रहा है। इसका कारण Magalayatan University का उच्च शैक्षणिक मानक, बेहतरीन Placement , कम फी, सुविधाजनक वातावरण, यूनिवर्सिटी के माहौल, छात्र सेवाएं, LMS, Online Class व्यवस्था, Online Class Video Archive सुविधा, सवाल जवाब कि सुविधा और समय- समय पर Online Guidance और Counseling है.