NEET-UG काउंसलिंग जल्द होगा शुरु

NEET-UG की काउंसलिंग की तारीख आ गई है। MCC यानि Medical Counselling Committee ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि NEET-UG के लिए काउंसलिंग प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी। हालांकि, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले हफ्ते में ही शुरू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल कमिशन के सचिव डॉ. बी. श्रीनिवास ने बताया कि काउंसलिंग के जरिए देशभर के 710 मेडिकल कॉलेजों की लगभग 1 लाख 10 हजार सीटें भरी जाएगी। साथ ही Nursing और आयुष सीट के अलावा 21 हजार BDS सीटों के लिए भी काउंसलिंग होगी।