NEET Exam Result में बबाल
Neet exam result में हुए स्कैम संबंधित बबाल के बाद लगातार students , और coaching centers CBI जांच की मांग कर रहे है, बढ़ते हुए विवादों को देखते हुए NTA ने एक press conference की और कहा की शिक्षा मंत्रालय ने grace marks मामले की जांच के लिए एक चार सदस्य वाली कमिटी बनाई है। UPSC के पूर्व चेयरमैन की अगुवाई में यह कमिटी एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। NTA ने कहा कि स्टूडेंट्स को grace marks देने से results में कोई फर्क नहीं पड़ा है। NTA ने paper leak होने के आरोपो को भी खारिज कर दिया है। NTA के director general, Subodh Kumar Singh ने कहा, यह मसला सिर्फ 1600 students का है। NEET का पेपर 23 लाख से ज्यादा बच्चों ने दिया था। 4750 centre की बजाय सिर्फ 6 centre का ही मामला है। कमिटी करीब इन 1600 students को दिए गए grace marks की जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर इनका result भी change किया जा सकता है।
गौरतलब है कि NEET में 67 students के 720 में से 720 marks आने से और cut-off के अचानक आसमान छूने के बाद हजारों छात्र, parents और coaching centers paper leak का आरोप लगा रहे हैं। तो अब आगे देखना होगा कि NTA इसमें कोई valid action लेता है, या बच्चों के भविष्य के साथ यू ही खिलवाड़ होता रहेगा। विद्या लाइव इस मैटर पर लगातार आपको IMFORMATION देता रहेगा। आप इस खबर पर क्या सोचते है, कमेंट बॉक्स में अपनी राय कॉमेंट कर के जरुर बताएं..