NEET पेपर लीक मामले में CBI ने दाखिल की पहली चार्जशीट

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने 13 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। CBI ने इस मामले में पटना, हजारीबाग से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। CBI की जांच  के अनुसार प्रॉपर प्लान के तहत पेपर लीक किया गया था। NTA के बॉक्स से हजारीबाग के Oasis स्कूल से पेपर की चोरी हुई थी। CBI ने आईपीसी के कई धाराओं के तहत 13 आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया है। CBI ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए Forensic Techniques, Artificial Intelligence Technology, CCTV फुटेज, Tower Location Analysis आदि का इस्तेमाल किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *