सोशल मीडिया मार्केटिंग देता है शानदार करिअर
आज यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर पर लगभग 140 करोड़ से ज्यादा प्रोफाइल बने हुए हैं। जिसके कारण कंपनियां अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रचार इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कर रही हैं। जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया एक्सपर्ट की जरूरत पढ़ रही है। ऐसे युवा जो ग्रेजुएशन के बाद एक बेहतर कॅरिअर विकल्प की तलाश में हैं वह सोशल मीडिया मार्केटिंग सेक्टर में अपना कॅरिअर बना सकते हैं। सोशल मीडिया सेक्टर में कॅरिअर बनाने के लिए युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बेहतर समझ, डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियां, कंटेंट क्रिएशन और डेटा एनालिटिक्स को समझना जरूरी होता है। इस क्षेत्र में कॅरिअर बना रहे युवाओं को 40 से 60 हजार रुपये महीना सैलरी आसानी से मिल जा रही है। अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो सोशल मीडिया मार्केटिंग का प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज कर नौकरी पा सकते हैं।
मौजूदा समय में वेबसाइटों पर आने वाले यूजर्स, ट्रैफिक को ट्रैक करना आसान हो गया है। किसी कमर्शियल वेबसाइट पर विजिट करने वाले हर विजिटर के बारे में अब जानकारी हासिल की जा सकती है। इसी कारण एक नया प्रोफेशन तेजी से चलन में आ रहा है। ये है कनवर्जन रेट आप्टिमाइजेशन(CRO), सीआरओ विजिट करने वाले व्यक्ति द्वारा वेबसाइट पर एक्शन को बढ़ाने के लिए काम करते हैं। आप ये न समझें कि सीआरओ का काम वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का है दरअसल ये प्रोफेशनल वेबसाइट पर आने वाले लोगों को उत्पाद खरीदने, अपना मोबाइल नंबर भरने आदि के लिए प्रेरित करते हैं। अगर आप भी बेरोजगार हैं तो सफलता के लिए सोशल मीडिया सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।
सोशल मीडिया के इन क्षेत्रों में बनेगा आपका करिअर
- सोशल मीडिया मैनेजर : इनका काम कंपनियों या संस्थानों की सोशल मीडिया उपस्थिति बेहतर बनाने का होता है। ये कंटेंट क्रिएशन, पब्लिश करना, इंगेजमेंट मॉनिटर करना और मीट्रिक्स को एनालाइज करने का काम करते हैं।
- सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट : किसी कंपनी के लिए सोशल मीडिया रणनीति तैयार करना, गोल्स सेट करना, टारगेट ऑडिएंस तय करना और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स चुनना इनका काम होता है।
- कंटेंट क्रिएटर : सोशल मीडिया पर पब्लिश होने वाले लिखित पोस्ट, फोटो, वीडियोज आदि को ये तैयार करते हैं।
- कम्युनिटी मैनेजर : ये मैनेजर फेसबुक ग्रुप, ट्विटर चैट, लिंक्डइन ग्रुप्स आदि को ऑनलाइन मैनेज करने का काम करते हैं।
- इंफ्लुएंसर मैनेजर : सोशल मीडिया कैंपेन बनाने और नई पार्टनरशिप करने के लिए इंफ्लुएंसर्स काम करते हैं।
- सोशल मीडिया एनालिस्ट : सोशल मीडिया मैट्रिक्स का विश्लेषण करना, सोशल मीडिया कैंपेन्स को सफल बनाना और डेटा के आधार पर फैसले करना है।
- सोशल मीडिया एडवरटाइजर : सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग में एडवरटाइजर कैंपेन बनाने और उन्हें मैनेज करने का काम करते हैं।
सीआरओ का जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- एंट्री लेवल :- कन्वर्जन रेट ऑप्टिमाइजेशन स्पेशलिस्ट – डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपकी पहली जॉब सीआरओ स्पेशलिस्ट की लगेगी। जिसमें आपको वेब डिजाइनर्स और फेलो मार्केटर्स के साथ कस्टमर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए काम करना होगा। आप यूएक्स डिजाइन स्ट्रैटिजीज, वेब एनालिटिक्स और की मैट्रिक्स को इंप्रूव करना होगा जिससे वेबसाइट और सोशल मीडिया विजिटर्स को बढ़ाया जा सकता है। इस पोस्ट पर युवाओं को 5 लाख तक का पैकेज मिल जाता है।
- मिड लेवल :- डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट – मिड लेवल पर आपको ग्राहकों के लिए क्रिटिकल इनसाइट्स तैयार करने होते हैं, ग्राहकों का इंगेजमेंट बढ़ाने और ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने के लिए क्राफ्ट कैंपेन चलाने पढ़ते हैं। डिजिटल माध्यमों से लीड जनरेशन बढ़ाना होता है। इस लेवल पर युवाओं का शुरूआती पैकेज 6 लाख से 10 लाख तक हो सकता है।
- सीनियर :- सीनियर मार्केटिंग मैनेजर – इस रोल में आपको कंपनी को आगे बढ़ाने, सर्वेइंग मैट्रिक्स, क्रिएटिविटी बढ़ाने और भविष्य के लिए प्लान तैयार करने, ग्राहकों का इंगेजमेंट और इंटरेक्शन बढ़ाने के लिए काम करना होता है। सीनियर मार्केटिंग मैनेजर का सैलरी पैकेज 14 लाख से 35 लाख तक हो सकता है।