पत्रकार और पत्रकारिता मतलब कल का सुनहरा भविष्य
आपको बताना चाहता हूँ कि पत्रकार और पत्रकारिता कोई पेशा नही है, पत्रकार और पत्रकारिता एक जुनून है देश और समाज क़े प्रति कुछ अच्छा करने की । वैसे तो पत्रकार और पत्रकारिता बनने और करने की कोई सीमा नहीं है। हर जागरूक नागरिक एक पत्रकार हो सकता है और पत्रकारिता कर सकता है, वशर्तें वह भाषाओं का ज्ञानी, बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल वाला , जनरल नॉलेज का ज्ञानी , समझने की मजबूत शक्ति वाला, धैर्य और विश्वासवान, हर समय सीखने की ललक वाला , परिस्थितिओं को समझने वाला और ईमानदार हो….एक पत्रकार जिसका काम होता है जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचाना और अपने आस पास होने वाली घटनाओं, बदलाव , परिवर्तनों को लोगो तक पहुँचाना।
पत्रकार द्वारा मुख्य रूप से किया जाने वाला कार्य या प्रक्रिया पत्रकारिता कहलाती है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पत्रकारिता में बहुत शक्ति होती है वह किसी भी मुद्दे को समाज और सरकार के बीच लाकर उसका समाधान करवा सकता है । यही कारण है , आज युवाओं मे पत्रकारिता को लेकर काफी जुनून देखने को मिलता हैं पर बहुत से लोगो की इसकी जानकारी नही होती की पत्रकार किस तरह से बना जा सकता है या पत्रकारिता कैसे होती है। इस वजह से वो इस क्षेत्र मे अपना कैरियर नही बना पाते है.एक पत्रकार को भाषाओं पर ज्ञान, बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल , जनरल नॉलेज का ज्ञान , समझने की मजबूत शक्ति , धैर्य और विश्वासवान, हर समय सीखने की ललक , परिस्थितिओं को समझने वाला और ईमानदार होना जरूरी होता है.एक पत्रकार को सदा पोलिटिकल जानकार ,बिज़नेस का जानकार , हेल्थ ,क्राइम, फिल्म या कल्चरल इसके अलावा भी कई और फिल्ड है जिसकी जानकारियां रखना होता है।
आज़ देश विदेश में मीडिया प्रिंट, वीडियो, Audio और Social मीडिया के रुप मॆं मौजूद है और यही पर पत्रकार और पत्रकारिता होती है.
अगर आपको पत्रकारिता में करियर बनाना हो तो मास Communication का कोर्स जरूरी हैं। यह कोर्स करने के लिए आपको 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में अपनी डिग्री पूरी करें। यदि आपको इसके बारे में गहराई से अध्ययन करना है, तो आप इसमें मास्टर डिग्री कर सकते हैं।