कंप्यूटर अप्लीकेशन कोर्स: कल की ज़रूरत

आज हम अपने जीवन में Computer क़े महत्व को भली-भाँति समझ रहे हैं। वर्तमान समय में Computer हमारे जीवन का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है . आज हम Computer का उपयोग अपने जीवन के कई कार्यों को आसान बनाने के लिए कर रहे हैं,,,

सबसे पहले हम जानते हैं कि क्या होता है Computer Applications?

Computer से कार्य करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते है Applications Computer में उपयोग किये जाने वाले Applications या सॉफ्टवेयर को Computer Applications कहा जाता है। साधारण भाषा मे समझे तो Computer Applications वह सॉफ्टवेयर होता है जिसका प्रयोग कर हम Computer में अपने कार्यों को पूरा करते हैं। Applications, Computer की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है क्योंकि Applications के बिना Computer में कोई भी कार्य नही किया जा सकता है। आज Applications का प्रयोग कई प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है जैसे बैंक, संचार, चिकित्सा, विज्ञान, वाणिज्य, मनोरंजन उद्योग और सुरक्षा इत्यादि …..

वैसे तो आप 10+2 की परीक्षा पास करने के बाद Computer Applications में अपना करीयर बना सकते हैं…आप Computer Applications में अपने पसंद के Subject को भी चुन  सकते है,,, चाहे आपका Subject कोई भी हो , आज Computer Applications में आपके सामने Short Term Courses, Diploma Courses, Bachelor Courses , Degree Courses  और Master Courses उपलब्ध है .आज Computer Applications में Short Term Courses के अंतर्गत , Foundation या Diploma Courses से भी कैरियर की शुरुवात कर सकते हैं , और अगर आप Computer Applications Course में Long Term Under  Graduate  Course करना चाहते है तो आपके सामने BCA, BSc (CS), BE (CS), BTech कौरसेस विकल्प के रूप में मौजुद है ।

BCA और BSc (CS) तीन साल का कोर्स है जबकि BE (CS), BTech चार साल का कोर्स है। Graduation के बाद Computer Applications में आप Post-Graduation कौरसेस में MCA, MSc (CS) या  ME (CS) या MTech कर सकते हैं ये सारे कोर्सस 2 साल का है। वैसे बहुत  से University  और Colleges आजकल Computer Applications में Graduate  और Post Graduate का Integrated Courses भी करवाते  है. जिससे आप अपना एक साल बचा सकते हैं जैसे कि BCA + MCA 5 वर्ष  के बजाय 4 साल में कर सकते हैं और BE (CS) + ME (CS) या BTech + MTech 6 वर्ष के बजाय 5 साल में कर सकते हैं.

यहां आपको एक मह्त्वपूर्ण जानकारी देना जरूरी है, सन्‌ 2022 तक ही MCA- 2 साल का PG पाठ्यक्रम था.अब भारत सरकार ने सन्‌ 2023 से यह पाठ्यक्रम 1 साल का कर दिया है. मतलब साफ है कि अब Computer Applications  Course करना और भी आसान और सुलभ हो गया है.  जल्द ही मैं आपसे Computer Applications से सम्बंधित Integrated Course पर चर्चा करेगे.

अब हम जानते है कि क्या है Computer Applications Courses में Admission की प्रक्रिया? . ,,,,,,,, किसी प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। Computer Applications Courses में Admission के लिए आपको 12वीं में न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है.अलग – अलग Universities और अलग – अलग Colleges का अलग अलग है,,,,, BCA/ Bsc CS के कोर्स में दाखिला आप या तो प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं। या फिर बहुत से कॉलेज आपको सीधा admission भी देते हैं। परंतु BTech के लिये आपको प्रवेश परीक्षा देना ही है. Computer Applications Courses में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. यदि आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में बीसीए में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। वहीं किसी प्राइवेट या फिर सामान्य कॉलेज में आप सीधा अपनी 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला पा सकते हैं। इसकी सटीक जानकारी आप कॉलेज वेबसाइट या फिर खुद कॉलेज विजिट करके ज्यादा बेहतर प्राप्त कर सकते हैं।

अगर हम बात करेंगे Computer Applications से रोजगार की, तो इस Field में रोजगार के बहुत अवसर है… Computer Applications में Diploma, Degree या Master करने  के बाद आपके पास जॉब न हो ऐसा हो नहीं सकता है…. आपके लिया IT SECTOR ,शिक्षा क़े क्षेत्र , मल्टीमीडिया के क्षेत्र में, वित्तीय संस्थानों के क्षेत्र में, सरकारी विभागों आदि में बेहतर रोजगार के अवसर है.

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *