लेट शुरू हो सकता है University में नया सत्र
देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में अगस्त के पहले हफ्ते से नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू होनी होती है, लेकिन इस साल स्थिति यह है कि अब तक इनमें दाखिले कि प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सके हैं। विश्वविद्यालयों सहित देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के लड़खड़ाए शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने में जुटे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की योजना पर फिलहाल पानी फिर गया है। इसकी वजह संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) का परिणाम घोषित होने में हो रही देरी है। ऐसे में यदि इस महीने के अंत तक इसके परिणाम आ भी जाते हैं तब भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। इस बीच जो संकेत मिल रहे हैं, उसके तहत CUET का परिणाम 25 जुलाई के आसपास आ सकता है। हालांकि अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CUET में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद कुछ छात्रों की इस सप्ताह फिर से परीक्षा करा रही है। गौरतलब है कि CUET UG के जरिए इस बार देश के 318 विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षण संस्थान इस बार दाखिला दे रहे हैं। इनमें सभी 47 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।